
What is a domain name? How to register a Domain Name
Domain क्या है ? TLD डोमेन कहा से खरीदे
जब आप वर्डप्रेस या ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाने के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहली चीज आती है Domain Name बहुत सारे लोगों को पता नहीं होता है कि डोमेन नेम क्या होता है? तथा सस्ता डोमेन कहा से खरीदे तो वही हम जानने वाले हैं कि डोमेन नेम क्या होता है नमस्कार दोस्तों मैं प्रसिद्ध नारायण उपाध्याय आपका हमारी वेबसाइट Ourhindi.online में स्वागत है और आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे डोमेन क्या होता है और सस्ता डोमिन कहां से खरीदें
क्या आप ने यह पोस्ट पढ़ा
➤ Facebook पर fake id का पता कैसे लगाए
➤ Honeygain से daily पैसा कमाए
डोमेन क्या है?
दोस्तों डोमेन नेम आपके वेबसाइट का नाम होता है जैसे मेरी वेबसाइट का नाम है www.ourhindi.online तो यह जो नाम है इसे हम वेब एड्रेस कहते हैं और यही इस वेबसाइट का डोमेन नेम है दोस्तों जिस सिस्टम से आपके डोमेन नेम को चलाया जाता है उसे डोमेन नेम सिस्टम करते हैं इसे शोर्ट में DNS भी कहते है Domain किसी भी वेबसाइट तक पहुंचने का एक एड्रेस होता है जब भी आप किसी वेबसाइट पर पहुंचने के लिए ब्राउज़र में कोई यू आर ऑल टाइप करते हैं तो वह उस वेबसाइट का डोमेन नेम होता है Domain का अर्थ होता है कार्यक्षेत्र, अधिकार क्षेत्र, या इलाका जब भी आप एक डोमेन नेम लेते हैं तो आपके डोमेन नेम के पहले Https लगा होता है हर वेब पेज के लिए एक प्रोटोकाल का होता है प्रोटोकाल नियमों का एक बंडल होता है जिसको हर वेब एड्रेस को फॉलो करना होता है प्रोटोकॉल दो तरह के होते हैं 1 https जिसका अर्थ Hyper text transfer protocol secure यह प्रोटोकाल आपके वेबसाइट को सिक्योर रखता है 2 प्रोटोकोल www जिसका अर्थ वर्ल्ड वाइड वेब यह आपके URL का subdomain होता है
डोमिन के प्रकार ?
अगर हम Domain की बात करें तो आजकल बहुत सारी Domain आपको मिल जाएंगे इसमें से कुछ Free होंगे और कुछ Paid भी होंगे परंतु फ्री वाले डोमिन को गूगल सर्च इंजन ज्यादा महत्व नहीं देता है इसलिए मेरा सलाह है कि आप Paid वाला डोमेन नेम खरीदें जिससे आपकी ब्लॉक गूगल में जल्द से जल्द रन करें डोमेन नेम दो प्रकार के होते हैं 1 TLD 2 cTLD तो चलिए हम जान लेते हैं कि TLD और cTLD क्या होता है
1 TLD Domain
Tld का पूरा नाम top level domain है यह वेबसाइट के अंत में लगा होता है जिससे हमारी वेबसाइट की पहचान होती है जैसे www.ourhindi.online यह एक टॉप लेवल डोमिन है अगर आपके पास टॉप लेवल डोमेन है तो आप आपका ब्लॉक गूगल में जल्द से जल्द रैंक करेगा ऊपर डिसाइड डांट काम लगा है जो एक टॉप level domain के अंतर्गत आता है
कुछ लोकप्रिय TLD डोमिन का नाम हम आपको बता दे रहे हैं
.Com commercial
.Org organization
.Net network
.Edu education
.Info information
यह सभी domain एक top level domain hai है आप इसका यूज अलग-अलग कार्यों के लिए कर सकते हैं
2 cTLD domain
cTLD का पूरा नाम country top level domain है लगभग सभी देशों का अपना एक डोमेन नेम होता है जिसका इस्तेमाल केवल उस कंट्री में रहने वाले ही कर सकते हैं हम आपको बताएंगे कि cTLD domain क्या है जिसे पढ़ने के बाद आप जान जाएंगे कि यह किस कंट्री का डोमिन है
उदाहरण के लिए अगर आप भारतीय है तो आपके लिए .In डोमिन है .In का प्रयोग केवल भारत में रहने वाले लोग ही कर सकते हैं हम आपको कुछ cTLD डोमिन बता रहे हैं जैसे
.In india
.cn china
.Ca Canada
.id Indonesia
.Br brazil
यह सभी डोमेन cTLD के अंतर्गत आता है
Subdomain
यह एक Third Party डोमेन होता है जब हम ब्लॉक में अपनी नई वेबसाइट को बनाते हैं तो हमें अपनी वेबसाइट सब्डोमेन के रूप में मिलता है जिससे मेरा एक वेबसाइट है
Myeliteclasses.blogspot.com
यहाँ myeliteclasses ही हमारा subdomain है अलग-अलग सर्विसेज को एक subdomain के रूप में जोड़ कर रखा जाता है जैसे googlemap.com, gmail.com
यहाँ पर google map तथा gmail एक subdomain है
Top Domains Name Providers Name
friends अगर आप अपने website या blog के लिए domain लेना है तो बहुत सारे domain name providers है कुछ top domains providers name हम आप को बता दे रहे से हा से आप अपना डोमेन खरीद सकते है
जैसे:
Bluehost
HostGator
GoDaddy
Namecheap
DreamHost
Shopify
BuyDomains आदि।
Domain name कैसे चुने
Point-1 आप हमेशा छोटे नाम वाला ही डोमिन चुने यानी आप का subdomain यूनिक होना चाहिये
Point-2 जहाँ तक कोशिश रहे आप TLD domain ही खरीदें
Point-3 अपने DNS में कभी symbol का use न करें
Point-4 DNS हमेशा वेबसाइट के nich के अनुसार होना चाहिए
मै उम्मीद करता हूँ की अब आप Domain Name kya hai? ये जान गयें होगें साथ ही साथ हम आपको ये भी बताये की Domain के kitne प्रकार है के बारे में बताया हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अगर आपको ये जानकारी पसंद आया तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करे तथा इस पोस्ट सम्बन्धित अगर आप का कोई सवाल हो तो आप हमसे पूछ सकते है और आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें |
0 Response to "What is a domain name? How to register a Domain Name "
Post a comment