
What is google Search Console? how to add your blg in GSC
What is google Search Console? How to add your blog in google search console
अगर आपके पास ब्लॉग या वेबसाइट है तो सबसे ज्यादा Importent होता है कि आपके ब्लॉग में ट्रैफिक कैसे आए आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक तभी आएगा जब आपका पोस्ट गूगल में रैंक होगा अपनी पोस्ट को गूगल में इंडेक्स करने के लिए हम गूगल सर्च कंसोल की मदद से करते हैं आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे गूगल सर्च कंसोल क्या है तथा गूगल सर्च कंसोल मैं अपने वेबसाइट को कैसे सबमिट करें नमस्कार दोस्तों मैं प्रसिद्ध नारायण उपाध्याय आपका हमारी वेबसाइट Ourhindi.online में स्वागत है तो चलिए हम जान लेते हैं कि गूगल सर्च कंसोल क्या है
गूगल सर्च कंसोल क्या है
गूगल सर्च कंसोल एक तरह का Webmaster tool है इसका पहले का नाम वेबमास्टर टूल ही था दोस्तों जितने भी ब्लॉग या वेबसाइट होते हैं वे सभी गूगल सर्च कंसोल में अपने ब्लॉग को रजिस्टर कर आते हैं और वहां से गूगल सारे ब्लॉग को रीड करता है यानी कि इंडेक्स करता है तो वहां से गूगल को पता चलता है कि किस व्यक्ति ने अपने ब्लॉग या वेबसाइट में क्या पोस्ट किया है अगर वह अपने पोस्ट को सही सही जानकारी दी है तो गूगल उसे फर्स्ट पेज में सो कर देता है और वहां से जानकारी मिल जाता है गूगल सर्च कंसोल एक फ्री सर्विस है जो गूगल द्वारा बनाया गया है गूगल सर्च कंसोल लॉग में किए हैं कुछ है तो हमें सूचित करता है
क्या आप ने यह पोस्ट पढ़ी
डोमेन नाम क्या है सस्ता डोमेन कैसे खरीदे
ब्लॉग क्या होता है एक न्यू ब्लॉग कैसे बनाये
गूगल सर्च कंसोल में ब्लॉक को कैसे ऐड करें
Step=1 सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र को ओपन करें और गूगल सर्च कंसोल कोशिश करें सच करने के बाद आपके सामने गूगल सर्च कंसोल के वेबसाइट आया जाएगी जिस पर क्लिक करके ओपन करें
Step=2 क्लिक करने के बाद आपके सामने गूगल सर्च कंसोल की वेबसाइट ओपन हो जाएगी अब आप अपनी जीमेल आईडी से साइन इन कर लीजिए
Step=3 अपने साइड को वेरिफिकेशन करने के लिए दो मेथड दिए गए हैं Domain तथा url prefix आप दोनों में से कोई एक चुन सकते हैं लेकिन हमारे अनुसार आप url prefix वही चुने क्योंकि यह मेथड थोड़ा आसान है
Step=4 url prefix मैं आप अपनी वेबसाइट के url कोenter करे तथा continue पर click करे
Step=5 अब आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट को वेरीफाई करना होगा इसके लिए आप html tag को कॉपी करें
Step=6 HTML tag को कॉपी करने के बाद आपको अपने ब्लॉग के थीम पर जा कर edit theme पर click करे
step=7 अब आपके सामने edit html code open हो जाएगा और के बीच में आप एक बार क्लिक करें तथा ctrl+F press करिये
step=8 ctrl+F press करने के बाद आपके सामने एक बॉक्स ओपन होकर आएगा जिसमे आप <head> लिखकर enter कर दे
Step=9 <head> आपको जान देखें एक बार enter press करके हेड के जस्ट नीचे कापी किए गए Meta tag को Pst कर दें जैसा कि ऊपर चित्र में दर्शाया गया है उसके बाद सेव थीम पर क्लिक करें
Step=10 theme save हो जाने के बाद आप गूगल सर्च कंसोल में जाकर वेरीफाई पर क्लिक करें
गूगल सर्च कंसोल के फायदे
1) गूगल सर्च कंसोल में अपने ब्लॉग या व्यवसाय को सबमिट करने से आपके ब्लॉग पर अधिक से अधिक विचित्र आएंगे जिससे आपके ब्लॉक को फायदा होगा
2) गूगल सर्च कंसोल की मदद से आप अपने ब्लॉग की पोस्ट को गूगल में आसानी से इंडेक्स कर सकते हैं
3) ब्लॉग पोस्ट में आने वाले किसी भी error को आप गूगल सर्च कंसोल की मदद से चेक कर सकते हैं
4) हम उन url की जांच कर सकते हैं जिन्हें गूगल को क्राउलिंग करने में परेशानी हो
गूगल सर्च कंसोल की सुविधाएं
Overview
Performance
Url inspection
Indexing
Coverage
Sitemap
Url remove
Link
Manual action
Mobile usability and AMP
मै उम्मीद करता हूँ की अब आप What is google Search Console ये जान गयें होगें साथ ही साथ हम आपको ये भी बताये की गूगल सर्च कंसोल में ब्लॉक को कैसे ऐड करें के बारे में बताया हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अगर आपको ये जानकारी पसंद आया तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करे तथा इस पोस्ट सम्बन्धित अगर आप का कोई सवाल हो तो आप हमसे पूछ सकते है और आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें |
0 Response to "What is google Search Console? how to add your blg in GSC"
Post a comment