
CTET क्या है , कैसे करे तैयारी ? What is CTET, how to prepare
CTET क्या है , कैसे करे तैयारी ? What is CTET, how to prepare
कैसे होगी परीक्षा
CTET की परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों की प्रकृति बहुविकल्पीय होता है हर सवाल के साथ-साथ विकल्प दिए होंगे सीटीईटी की परीक्षा को दो तरह से करायी जाती है पहला पेपर उन लोगों के लिए है जो पहली कक्षा से पांचवी कक्षाओं तक के शिक्षक बनना चाहते हैं तथा दूसरा पेपर उन लोगों के लिए है जो छठी से आठवीं कक्षा तक के छात्रों के शिक्षक बनना चाहते हैं |अगर आप दोनों ही स्तरों की कक्षाओं के शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपको पेपर वन और पेपर दो दोनों की ही परीक्षा देनी होगी परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होता है पहले पेपर में बाल विकास एवं अध्यापन भाषा जैसे- 1 भाषा 2 गणित पर्यावरण विज्ञान आदि से जुड़े सवाल होते हैं तथा दूसरे पेपर में बाल विकास अध्यापन भाषा 1 भाषा टू गणित और विज्ञान समाजिक विज्ञान के कुल 150 सवाल पूछे जाते हैं । दोनों पेपर्स के लिए पूछे जाने वाले सवालों का उत्तर अलग-अलग होता है ।
कैसे करें तैयारी
CTET की तैयारी के लिए इस परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों से जुड़े विषयों को समझें पहले पेपर के बाल विकास और अध्यापन में 6 से 11 वर्ष के और दूसरे पेपर के सेक्शन में 11 से 14 वर्ष के बच्चों को पढ़ाने के लिए जरूरी शैक्षिक मनोविज्ञान पर केंद्रित होंगे इसमें छात्रों की जरूरत को समझने शिक्षण के तरीकों आदि से जुड़े सवाल होंगेपेपर में विभिन्न सवाल पहली से पांचवी कक्षा के NCRT के पाठ्यक्रम पर आधारित होंगे लेकिन उनकी कठिनाई का स्तर दसवीं तक का हो सकता है । वही पेपर में पूछे गए सवाल छठी से आठवीं कक्षा के एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित होंगे और उनकी जटिलता का स्तर इससे ऊपर की कक्षाओं का हो सकता है ।
क्या है योग्यता
सीटीईटी की परीक्षा में बैठने के लिए कई योग्यताएं तय की गई है ।
पहली से पांचवी के शिक्षक
50 फ़ीसदी अंकों के साथ 12 वीं और 2 वर्ष का एलिमेंट्री एजुकेशन डिप्लोमा B.Ed स्पेशल एजुकेशन में 2 वर्षीय एजुकेशन डिप्लोमा होना चाहिए क्या ग्रेजुएशन होना चाहिएछठी से आठवीं के शिक्षक
50 फ़ीसदी अंकों के साथ साथ ग्रेजुएशन और b.ed या ग्रेजुएशन 2 वर्षीय एजुकेशन डिप्लोमा या 50 फ़ीसदी अंकों के साथ 12 वीं और 4 वर्षीय बी एल एड /बी एड/ बी एस सी किया होकैसे करें आवेदन
परीक्षा में आवेदन ऑनलाइन ही किया जा सकता है इसके लिए इसकी वेबसाइट http://ctet.nic.in/ पर जाएं और आवेदन करें यहां अपनी सारी जानकारियां भरें अपने साइन और फोटो अपलोड करने होंगे और आवेदन शुल्क का भुगतान चालान या डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है इसके बाद इसी वेबसाइट से फॉर्म सफल तरीके से जमा होने का एक कंफर्मेशन पेज मिलेगा इसका प्रिंट आउट जरूर ले ले प्रिंट आउट संभाल कर रखें क्योंकि यह आगे चलकर आपके काम आ सकता है इसके अलावा फॉर्म कहीं भी भेजना नहीं है ।
कहां है अवसर
देश के कई सरकारी और निजी स्कूल ऐसे हैं जहां नियुक्ति के लिए सीटीईटी का स्कोर अनिवार्य है केंद्रीय विद्यालयों नवोदय विद्यालयों की तिबत्ती स्कूलों में केंद्र शासित प्रदेशों के सरकारी स्कूलों राज्य सरकार के स्कूलों और विभिन्न निजी स्कूलों में रहता विशेष तौर पर लागू की गई है कई राज्य टीईटी करवाते हैं लेकिन कई सीटीईटी को भी स्वीकार कर लेते हैं ।
कितनी है एप्लीकेशन फीस
सिर्फ पेपर वन या सिर्फ पेपर 2 के लिए आवेदन करने पर जनरल ओबीसी के लिए शुल्क ₹600 है शारीरिक विकलांग एससी एसटी के लिए यह शुल्क ₹300 है वहीं पेपर वन और पेपर दो दोनों के आवेदन के लिए जनरल ओबीसी को ₹1000 और शारीरिक से विकलांग SC ST को ₹500 देने होंगे
मै उम्मीद करता हूँ की अब आप Ctet क्या है, तैयारी कैसे करे ये जान गयें होगें साथ ही साथ हम आपको ये भी बताये की ctet के लिए आवेदन कैसे करे तथा कितना फ़ीस है के बारे में बताया हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अगर आपको ये जानकारी पसंद आया तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करे तथा इस पोस्ट सम्बन्धित अगर आप का कोई सवाल हो तो आप हमसे पूछ सकते है और आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें |
0 Response to "CTET क्या है , कैसे करे तैयारी ? What is CTET, how to prepare"
Post a comment