
TT ( Ticket Collecter ) कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में
TT ( Ticket Collecter ) कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में
इस समय हर युवा वर्ग की एक ही चाहत हैं कि वह पढ़ लिख कर एक सरकारी अधिकारी बने । लेकिन दोस्तो जितने स्टूडेंट्स जॉब के लिए तैयार होते हैं उस हिसाब से सरकारी नैउकरी उत्पन्न नही हो पा रहे हैं । हमारे देश मे सरकारी जॉब पाना मुश्किल होता जा रहा है, क्योकि सरकारी नैउकरी में इतनी कम्प्टीशन होता जा रहा हैं कि स्टूडेंट्स सोचने पर मजबूर हैं ।
लेकिन बहुत से क्षेत्र हैं जहाँ पर स्टूडेंट्स अपना किश्मत आजमा सकते हैं । इसी तरह भारतीय रेलवे में जॉब का भरपूर चांस हैं । आज भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क हैं जहां तक इसमे जॉब कि बात करें तो भारतीय रेलवे भारी संख्या में युवाओं की जॉब मुहैया कराता हैं । ऐसे तो इंडिया रेलवे में बहुत से अच्छे जॉब हैं ,उसमे एक महत्वपूर्ण जॉब हैं TT ( Ticket Collecter ) का
यह एक प्रमोशन बेस जॉब होता हैं इसमे समय समय पर प्रोमोशन होता रहता हैं । जो कम एजुकेशन में भी युवाओ को एक अच्छी जॉब की मौका मिलती हैं आईए जानते हैं कि TT ( Ticket Collecter ) के जॉब के लिए क्या-क्या करना पड़ता हैं , कितना एजुकेशन चाहिए , कितना EXAM देना होता हैं ।
TT ( Ticket Collecter ) की तीन पद होती हैं|
➥ TC - यानि टिकिट कलेक्टर के पद ।
➥ TTE- यानि ट्रेवलिंग टिकिट एक्जामिनर के पद ।
➥ TTI - यानि ट्रेवलिंग टिकिट इंस्पेक्टर के पद ।
TT ( Ticket Collecter ) में योग्यता क्या चाहिये?
point=2 स्टूडेंट्स को बारहवी में कम से कम 50% अंक होना अनिवार्य हैं ।
TT ( Ticket Collecter ) की जॉब के लिये तैयारी कैसे करे ?
TT ( Ticket Collecter ) की परीक्षा में Maths के अलावा समान विज्ञान, जनरल नॉलेज, रिजनिग इन सब Subject के प्रश्न पूछे जाते हैं। यह सब सब्जेक्ट मार्किट में आसानी से मिल जाता हैं , आप ये बुक्स लेकर अपनी EXAM की अच्छी तरह तैयारी कर सकते हैंयदि किसी प्रश्न का हल आपको नही मिले तो आप इंटरनेट की सहायता से उसको हल करें । खुद अपने आप को ऐसा बनाए की आपसे कोई सवाल करें तो आप तुरंत जबाब दे दें ।इस तरह से टीटी ई कि परीक्षा में पास होने से आपको कोई नही रोक सकता हैं ।
भारतीय रेलवे में TT ( Ticket Collecter ) की वेतन कितनी मिलती हैं ?
TT ( Ticket Collecter ) की वेतन भारतीय रेलवे में अच्छी दी जाती हैं । जानकारी के अनुसार टी टी ई की वेतन प्रतिमाह 5200 से 20800 तक वेतन होती हैं ।इसके अलावा रेलवे टी टी ई को रेलवे की तरफ से कुछ विशेष सुविधाये भी दी जाती हैं ।भारतीय रेलवे में TT ( Ticket Collecter ) की परीक्षा तीन भागों में बांटा गया हैं
- लिखित परीक्षा
- मेडिकल
- इंटरव्यू
लिखित परीक्षा स्टूडेंट्स पास करते हैं,तो उसके बाद मेडिकल के लिए बुलाए जाते हैं , मेडिकल में निकलने के बाद स्टूडेंट्स की इंटरव्यू लिया जाता हैं ।इन तीनो EXAM में पास होने के बाद स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता हैं ,ट्रेनिंग पूरी होते ही स्टूडेंट्स की पोस्टिंग दे दिया जाती हैं |
0 Response to "TT ( Ticket Collecter ) कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में "
Post a comment