
Pdf File ko hm Document file me kaise convert kre
Pdf File को हम किसी भी Document file में कैसे बदलें
Hello friends, मैं प्रसिद्ध नारायण उपाध्याय आपका हमारे वेबसाइट ourhindi.online ने स्वागत है आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि हम Pdf file को किसी भी document file में कैसे convert करें दोस्तों आज के समय टेक्नोलॉजी का जमाना आ गया है हम अपने लगभग सारे फाइल को pdf बनाकर अपने कंप्यूटर या मोबाइल में save रखना चाहते हैं या किसी फाइल को हम mail करना हो तो हमे Pdf file की अक्सर जरूरत पड़ती है कई बार ऐसा होता है कि जो हमारे पास pdf file है उसे हम word file में चाहिए तो इसके लिए हम लोगों या तो अपने फोन में एप्लीकेशन इंस्टॉल करते हैं या फिर अपना टाइम वेस्ट करते हैं आज हम आपको पीडीएफ को किसी भी डॉक्यूमेंट फाइल में कैसे convert करें तो चलिए शुरू करते हैं pdf का पूरा नाम Portable document formet है जो कि आपके डॉक्यूमेंट को एक पोर्टेबल फाइल में convert कर देता है जैसे Text , photo etc तो चलिए हम सीखते हैं
पीडीएफ फाइल को किसी भी डॉक्यूमेंट फाइल में कैसे कन्वर्ट करें ?
पीडीएफ फाइल को कन्वर्ट करने के लिए हम आपको दो ऐसे वेबसाइट के बारे में बताएंगे और जहां से आप ऑनलाइन फ्री में अपने pdf को किसी भी फाइल में कन्वर्ट कर सकते हैं
1 Hipdf.com
यह एक free पीडीएफ कनवर्टर वेबसाइट है hipdf की मदद से आप ऑनलाइन अपने pdf file को word file में convert कर सकते हैं तो चलिए हम आपको step by step बनाते हैं
step=1 सबसे पहले आप गूगल में Hipdf.com को सर्च करके ओपन करें फाइल ओपन होने के बाद आपको कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिलेगा जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है
step=3 pdf फाइल सेलेक्ट हो जाने के बाद आपका पीडीएफ फाइल अपलोड होगा और आपके सामने convert का option होगा जिस पर आप click करें
step=4 convert पर click करने के बाद आपका पीडीएफ फाइल वर्ड फाइल में कन्वर्ट हो जाएगा आप download के बटन पर क्लिक करके अपना word file डाउनलोड कर लीजिए
2 freepdfconvert.com
इस freepdfconveter website की मदद से आप अपनी pdf file को विभिन्न प्रकार के document फाइल में convert कर सकते हैं तथा किसी भी डॉक्यूमेंट फाइल को pdf फाइल में कन्वर्ट कर सकते हैं जैसे
convert to pdf
1 word to pdf
2 Excel to pdf
3 power point to pdf
4 jpg to pdf
5 openoffice to pdf
convert from pdf
1 pdf to word
2 pdf to Excel
3 pdf to power point
4 pdf to png
5 pdf to jpg
इस प्रकार से आप इस website की मदद से विभिन्न तरह के डॉक्यूमेंट फाइल को कन्वर्ट कर सकते हैं तो चलिए हम आप को step by step समझाते है
step=1 सबसे पहले आप गूगल में freepdfconvert.com पर सर्च करके open करें
step=2 open हो जाने के बाद आपके सामने chooge file का option आएगा जिस पर आप click करके अपना पीडीएफ फाइल को सेलेक्ट करें
step=3 पीडीएफ को सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने select conveter का ऑप्शन आएगा आप अपने अनुसार फाइल सेलेक्ट कर ले
step=4 आप select करने के बाद आपका पीडीएफ फाइल प्रोसेसिंग होने लगेगा और आप जो ऑप्शन सेलेक्ट किए होंगे उसमें वह कन्वर्ट हो जाएगा जिसे आप download पर क्लिक करके फाइल को डाउनलोड कर लीजिये
मै उम्मीद करता हूँ की आपको अब आप Pdf File को हम किसी भी Document file में कैसे बदलें ये जान गयें होगें साथ ही साथ हम आपको ये भी बताये की pdf file को किसी भी document फाइल में convert करने के लिए दो website के बारे में बताया और ये काम कैसे करता है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अगर आपको ये जानकारी पसंद आया तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करे तथा इस पोस्ट सम्बन्धित अगर आप का कोई सवाल हो तो आप हमसे पूछ सकते है और आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें |
0 Response to "Pdf File ko hm Document file me kaise convert kre"
Post a comment